a day that turned into a dream

में और तुम
गुजर रहे हैं
केम्प्स की एक सड़क से
लाल ईंट की दीवारें
घने हरे पेड़
और समय एक छोटे बच्चे सा
कूदता-फान्द्ता हमारे चारों और
लाता है चुन-चुन के चीजें
बड़ी सी

रस्ते का एक मटमैला पत्थर
सूखे हुए पत्तों का जोडा
उस पेड़ के लट्टू से घूमने वाले हलके भूरे बीज
जिसका नाम भी हमें पता नही

और धुप का एक टुकडा
थाम लिया है जिसने हाथ मेरा
धीरे से

कल रात
सपना देखा मैंने
एक सच्चा सा

कल की रात
बड़ी रोशन थी

warning:
translation spoiler in the comments section 🙂
7 Comments

7 Responses to "a day that turned into a dream"