
आकाश और कुछ नहीं
समुद्र है गहरा सा
और पंछी तैरते हैं उसमें
पंख फैलाये चाँद नीला है
आकाश में डूबे किसी लंगर की तरह
और मेरा वादा है उस से, जब मिलूंगा अगली बार
तो अपनी सबसे प्यारी किताब से कुछ पढ़कर सुनाऊंगा उसे
श श श
अभी मत बताना उसे
की आकाश और समुद्र दोनों से गहरी
और नीले चाँद से ज्यादा रूपहली उसकी आँखों को पढना ही
मुझे सबसे अच्छा लगता है
समुद्र है गहरा सा
और पंछी तैरते हैं उसमें
पंख फैलाये चाँद नीला है
आकाश में डूबे किसी लंगर की तरह
और मेरा वादा है उस से, जब मिलूंगा अगली बार
तो अपनी सबसे प्यारी किताब से कुछ पढ़कर सुनाऊंगा उसे
श श श
अभी मत बताना उसे
की आकाश और समुद्र दोनों से गहरी
और नीले चाँद से ज्यादा रूपहली उसकी आँखों को पढना ही
मुझे सबसे अच्छा लगता है
sky is nothing
but an ocean deep
and birds swim in it
with wings spread out
blue is the moon
like an anchor dropped in this heavenly sea
and i’ve promised, when i meet her next
will read her some passages from my favorite book
shshsh
don’t tell her yet
that deeper than the sky and the sea
and more beautiful than the shimmering moon
it is her eyes, that i love reading most
38 Responses to "the book / किताब"